कहीं राखी न बन जाए आफत, बिना मास्क के लोग सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहे धज्जियां

कहीं राखी न बन जाए आफत, बिना मास्क के लोग सोशल डिस्टेंस की उड़ा रहे धज्जियां

Published : Aug 02, 2020, 10:39 AM IST

वीडियो डेस्क।  मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन बाजारों में भीड़ कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।राजगढ़ जिले में कोरोना के 301 से अधिक मरीज सामने आ गए हैं जबकि 9 लोगो की जान चली गई है। बाबजूद इसके मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में लोगो की लापरवाही व प्रशासन की अनदेखी के कारण बाजार में राखी की खरीदी के लिए  बिना मास्क के लोगो की भीड़ जुट रही है। ये तस्वीरे राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर के मेन बाजार की है ,जहा बाजार में लोगो की भारी भीड़ दिख रही है। जिस जगह ये भीड़ दिख रही है कुछ दिनों पहले ही यह कोरोना का एक मरीज मिला था जिसके बाद इस बाजार को 14 दिन के लिए सील किया गया था। लेकिन 14 दिन बाद जैसे ही ये बाजार खुला वैसे ही यह से फिर लोगो की लापरवाही वाली भीड़ दिखने लगी है।बाजार में खुल रही इन रखियों की दुकान पर देखिये बिना मास्क के लोग, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे है, लेकिन लापरवाही वाली भीड़ को कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। कहीं ऐसा न हो कि लोगों की ये लापरवाही राजगढ़ में भारी पड़ जाए।

वीडियो डेस्क।  मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन बाजारों में भीड़ कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।राजगढ़ जिले में कोरोना के 301 से अधिक मरीज सामने आ गए हैं जबकि 9 लोगो की जान चली गई है। बाबजूद इसके मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में लोगो की लापरवाही व प्रशासन की अनदेखी के कारण बाजार में राखी की खरीदी के लिए  बिना मास्क के लोगो की भीड़ जुट रही है। ये तस्वीरे राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर के मेन बाजार की है ,जहा बाजार में लोगो की भारी भीड़ दिख रही है। जिस जगह ये भीड़ दिख रही है कुछ दिनों पहले ही यह कोरोना का एक मरीज मिला था जिसके बाद इस बाजार को 14 दिन के लिए सील किया गया था। लेकिन 14 दिन बाद जैसे ही ये बाजार खुला वैसे ही यह से फिर लोगो की लापरवाही वाली भीड़ दिखने लगी है।बाजार में खुल रही इन रखियों की दुकान पर देखिये बिना मास्क के लोग, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे है, लेकिन लापरवाही वाली भीड़ को कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। कहीं ऐसा न हो कि लोगों की ये लापरवाही राजगढ़ में भारी पड़ जाए।

06:04Ashish Sharma: शादी से 2 माह पहले तिरंगे में लिपटकर पहुंचा बेटा, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम
02:06कफ सिरप से सावधान! भोपाल में क्यों शुरू हुआ कांग्रेस का हल्लाबोल
03:59Indore के Daulatganj में बड़ा हादसा, अचानक गिरी बहुमंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी
03:23PM Modi का 75th Birthday, मध्य प्रदेश में मिला ये स्पेशल गिफ्ट
02:12PM Modi Madhya Pradesh: 'घुटनों पर आया पाकिस्तान' पीएम मोदी ने बताई नए भारत की ताकत
04:30Bhopal के Bairagarh की बेटी Muskan Soni बनीं DSP, पिता चलाते हैं छोटी-सी Mechanic Shop
07:15महिलाओं को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी, BJP ने जमकर सुना डाला
14:37Kumar Vishwas ने Trump के Tariffs मुद्दे पर की खिंचाई, तालियों से गूंजा हॉल
03:30'भागवत, मोदी, योगी... का नाम लेने का था दबाव' साध्वी प्रज्ञा ने बताया मालेगांव ब्लास्ट का बड़ा सच!
03:45Congress Protest: MP विधानसभा में भैंस के सामने बीन बजा कर विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, वीडियो वायरल