पुलिसवालों की पत्नियों का प्री करवा चौथ, होटल में डांस के साथ की मस्ती

पुलिसवालों की पत्नियों ने एक दिन पहले यानि बुधवार को प्री करवा चौथ कार्यक्रम का प्रोग्राम किया। इसमें करीब 70 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई, डांस किया और एक-दूसरे को मिठाईंयां भी खिलाईं। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). करवा चौथ शादीशुदा महिलाओं का बड़ा त्योहार है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी की उम्र और उनकी सुरक्षा के लिए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर व्रत करती हैं। इंदौर में पुलिसवालों की पत्नियों ने एक दिन पहले यानि बुधवार को प्री करवा चौथ कार्यक्रम का प्रोग्राम किया। इसमें करीब 70 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई, डांस किया और एक-दूसरे को मिठाईंयां भी खिलाईं।  पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने कहा-हमारे पतियों के आने का टाइम फिक्स नहीं होता है। पता नहीं करवा चौथ वाले दिन भी वह समय पर आते हैं या नहीं। इसलिए हम लेडीज ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया।

09:48अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि, MP कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद