पुलिसवालों की पत्नियों ने एक दिन पहले यानि बुधवार को प्री करवा चौथ कार्यक्रम का प्रोग्राम किया। इसमें करीब 70 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई, डांस किया और एक-दूसरे को मिठाईंयां भी खिलाईं।
इंदौर (मध्य प्रदेश). करवा चौथ शादीशुदा महिलाओं का बड़ा त्योहार है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी की उम्र और उनकी सुरक्षा के लिए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर व्रत करती हैं। इंदौर में पुलिसवालों की पत्नियों ने एक दिन पहले यानि बुधवार को प्री करवा चौथ कार्यक्रम का प्रोग्राम किया। इसमें करीब 70 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई, डांस किया और एक-दूसरे को मिठाईंयां भी खिलाईं। पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने कहा-हमारे पतियों के आने का टाइम फिक्स नहीं होता है। पता नहीं करवा चौथ वाले दिन भी वह समय पर आते हैं या नहीं। इसलिए हम लेडीज ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया।