मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में सामने आई अमानवीय घटना। लोग तमाशा देखते रहे और लड़की की होती रही पिटाई। अर्धनग्न हालत में उसे पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया। हैरानी की बात है कि इस घटना की किसी ने निंदा नहीं की और न ही पुलिस को सूचित किया। अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है।
अलीराजपुर. मप्र के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में 19 साल की लड़की को सावर्जनिक तौर पर अपमानित करने का शॉकिंग वीडियो सामने आया है। यह सजा किसी और ने नहीं, बल्कि उसके परिजनों ने दी। वे अपनी बेटी के दूसरे समुदाय के युवक से प्यार करने से नाराज थे। लड़की भिलाला है, जबकि प्रेमी भील समुदाय से। घटना तेमाची गांव में 31 अगस्त को हुई। लेकिन यह वीडियो अब वायरल हुआ है। हालांकि इस मामले में किसी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अब वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जांच अधिकारी आरसी भाकर ने बताया कि पुलिस गांव गई थी, लेकिन पीड़िता और उसका पिता वहां से कहीं और चले गए हैं। उनके बयान के बाद ही सच सामने आएगा।