जब इलेक्शन के बीच मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री के पेट में दौड़ने लगे चूहे, जमीन पर बैठ बाएं हाथ से खाने लगे खाना

21 अक्टूबर को मप्र की  झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी को जिताने दिन-रात एक किए हुए हैं।

झाबुआ. यह वीडियो झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव प्रचार के दौरान का है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी भानु भूरिया के प्रचार के लिए 18 और 19 अक्टूबर को यहां दौरे पर पहुंचे हैं। सुबह प्रचार पर निकलते वक्त शिवराज सिंह को भूख लगी। वे सारा काम छोड़कर पेट पूजा करने बैठ गए। शिवराज सिंह चौहान को इन दिनों अपने उल्टे हाथ से काम चलाना पड़ रहा है। उनके सीधे हाथ में फ्रैक्चर है। इस फ्रैक्चर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स किए गए थे। कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया था कि शिवराज फ्रैक्चर के बहाने ड्रामा करते हैं। कुछ लोगों ने तो इसे ड्रामा तक करार दिया था। खैर, झाबुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया हैं।

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video