भाजपा पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में शिवराज सिंह चौहान को चुना गया
वीडियो डेस्क।भाजपा पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में शिवराज सिंह चौहान को चुना गया। विधायक दल की बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिवराज सिंह चौहान 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल तक सीएम रह चुके हैं। उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।शिवराज ने कहा- हम सबकी यह स्वाभाविक इच्छा होती है कि शपथ के बाद विनय और आभार प्रकट किया जाए। आज परिस्थिति अलग है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हाथ मिलाना और पुष्पगुच्छ स्वीकार करना ठीक नहीं होगा। हमारे प्रदेश में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दी है। मोदीजी के आह्वान पर आपने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है। हमारा दायित्व है कि हम बुजुर्गों का ध्यान रखें। निर्देशों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।