चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान, बताया क्या है उनका प्रदेश के लिए प्लान ?

भाजपा पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में शिवराज सिंह चौहान को चुना गया

 

वीडियो डेस्क।भाजपा पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में शिवराज सिंह चौहान को चुना गया। विधायक दल की बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिवराज सिंह चौहान 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल तक सीएम रह चुके हैं। उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।शिवराज ने कहा- हम सबकी यह स्वाभाविक इच्छा होती है कि शपथ के बाद विनय और आभार प्रकट किया जाए। आज परिस्थिति अलग है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हाथ मिलाना और पुष्पगुच्छ स्वीकार करना ठीक नहीं होगा। हमारे प्रदेश में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दी है। मोदीजी के आह्वान पर आपने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है। हमारा दायित्व है कि हम बुजुर्गों का ध्यान रखें। निर्देशों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video