वीडियो डेस्क। बैतूल जिले के पाथा खेड़ा क्षेत्र में देर शाम बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा एक विक्षिप्त युवक बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया। जिसे गंभीर हालत में नागपुर भेजा गया है।युवक मानसिक विक्षिप्त है। बताया जा रहा है कि उसका कंधा झुलसा है। उसने यहां WCL अस्पताल में भी भर्ती किये जाने के दौरान हंगामा मचाया। यह युवक WCL की कोयला खदान में सामान्य श्रमिक है। अचानक मोहल्ले के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया वहां उसने चालू बिजली लाइन में ट्रांसफार्मर के केबल्स से छेड़-छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच केबल के संपर्क में आने पर ट्रांसफार्मर में जोर का ब्लास्ट हुआ जिससे युवक करंट से झुलसकर घर की छत और फिर वहां से सड़क पर आ गिरा। हादसे के तत्काल बाद लोग उसे उठाने पहुँचे और युवक को मौके से उठाकर WCL के अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे नागपुर स्थित लतामंगेशकर हॉस्पिटल रैफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
वीडियो डेस्क। बैतूल जिले के पाथा खेड़ा क्षेत्र में देर शाम बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा एक विक्षिप्त युवक बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया। जिसे गंभीर हालत में नागपुर भेजा गया है।युवक मानसिक विक्षिप्त है। बताया जा रहा है कि उसका कंधा झुलसा है। उसने यहां WCL अस्पताल में भी भर्ती किये जाने के दौरान हंगामा मचाया। यह युवक WCL की कोयला खदान में सामान्य श्रमिक है। अचानक मोहल्ले के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया वहां उसने चालू बिजली लाइन में ट्रांसफार्मर के केबल्स से छेड़-छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच केबल के संपर्क में आने पर ट्रांसफार्मर में जोर का ब्लास्ट हुआ जिससे युवक करंट से झुलसकर घर की छत और फिर वहां से सड़क पर आ गिरा। हादसे के तत्काल बाद लोग उसे उठाने पहुँचे और युवक को मौके से उठाकर WCL के अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे नागपुर स्थित लतामंगेशकर हॉस्पिटल रैफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।