एक युवक को गाड़ी में डालकर जंगल लेकर जाकर टॉर्चर करने का शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जाता है। घटना 22 सितंबर की बताई जाती है।
भोपाल. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवक को जंगल में ले जाकर टॉर्चर करने का शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना 22 सितंबर की बताई जाती है। पुलिस के अनुसार मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ है। पीड़ित और आरोपी दो अलग-अलग बदमाशों के गैंग से जुड़े हुए हैं। पीड़ित युवक की पहचान संजय मिश्रा के रूप में हुई है। आरोपी उसे गाड़ी में डालकर जंगल ले गए थे। वहां कपड़े उतारकर उसे प्लास्टिक के डंडे से बेरहमी से पीटा गया। युवक को नौगांव थाना एरिया में गुलाब शाह की मजार के पास से उठाया गया था। ASP जयराम कुबेर ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवक को छुड़ा लिया था। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक आरोपी वसीम अरेस्ट कर लिया गया है।