कोरोना वायरस के मामले में भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में केंद्र और राज्य की सरकारें इससे निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रही हैं। इसके बावजूद अब तक 47 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के मामले में भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में केंद्र और राज्य की सरकारें इससे निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रही हैं। इसके बावजूद अब तक 47 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। वहीं, 1400 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 140 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस जब से सामने आया है, भारत सरकार लगातार इससे निपटने के लिए अस्पताल, टेस्टिंग किड की संख्या, क्वारंटाइन सेंटर की संख्या बढ़ाने की कोशिश में जुटी हैं। कोरोनावायरस की वजह से इटली बर्बादी के कगार पर मुंह बाए खड़ा है। एक झटके में पूरा देश वीरान हो गया। हंसते-खेलते 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 90 हजार से ज्यादा लोग अब भी जिंदगी और मौत के बीच हांफती सांसों के साथ झूल रहे हैं। मिलान इटली के उस लोम्बार्डी राज्य की राजधानी है, जहां महज 37 दिनों में सबसे ज्यादा 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।