यह वीडियो मप्र के इंदौर का है। यहां मंगलवार सुबह उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी साइकिल लेकर सड़क पर निकल पड़े। जानिए आखिर इसके पीछे वजह क्या थी?
इंदौर, मप्र. यह हैं मप्र के उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी। पटवारी मंगलवार सुबह साइकिल लेकर सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने राऊ विधानसभा में राजीव गांधी चौराहे से राऊ बायपास तक साइकिलिंग की। उनके साथ इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह के अलावा तमाम अफसर भी थे। दरअसल, इस यात्रा के पीछे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी था। मंत्री ने कहा कि साइकिलिंग से न सिर्फ हेल्थ बेहतर रहती है, बल्कि गाड़ियां सड़कों पर कम निकलने से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता।