कोरोना: पत्थर रोटियों को पानी से भिगोकर खाने को मजबूर बचपन

कोरोना: पत्थर रोटियों को पानी से भिगोकर खाने को मजबूर बचपन

Published : Apr 24, 2020, 10:31 AM IST

वीडियो डेस्क। थाली और पानी में रोटी के टुकड़ों को डालकर इन बच्चों के मुंह में चुगाती ये मां भारत की बेबसी और संकट को बयां कर रही है। भूख से बिलखते बच्चों के लिए जब मां के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो रूखी सूखी रोटी पानी में गलाकर इन दूध पीते बच्चों को खिला दी।  इस तस्वीर को देखने के लिए पत्थर का कालेजा चाहिए। क्यों कि ये वे रोटी हैं जो धूप में सुखाई गई हैं। पत्थर हो चुकी इन रोटियों को ये मासूम कैसे निगल रहे होगें ये सवाल आपको जरूर कचोटेगा। 

वीडियो डेस्क। थाली और पानी में रोटी के टुकड़ों को डालकर इन बच्चों के मुंह में चुगाती ये मां भारत की बेबसी और संकट को बयां कर रही है। भूख से बिलखते बच्चों के लिए जब मां के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो रूखी सूखी रोटी पानी में गलाकर इन दूध पीते बच्चों को खिला दी।  इस तस्वीर को देखने के लिए पत्थर का कालेजा चाहिए। क्यों कि ये वे रोटी हैं जो धूप में सुखाई गई हैं। पत्थर हो चुकी इन रोटियों को ये मासूम कैसे निगल रहे होगें ये सवाल आपको जरूर कचोटेगा। 
ये वो तस्वीरें हैं जो बता रही है कि भूख क्या होती है। इस झोंपड़ी में दिन और रात तो कट रहे हैं लेकिन भूख है कि तिल तिल मारे जा रही है। घर से बाहर निकलते हैं तो कोरोना का डर सताता है और नहीं निकलते हैं तो बच्चों का चेहेरा देख कलेजा मुंह को आता है। वक्त के आगे ये मजदूर माता पिता मजबूर हैं। इन बच्चों की मां संगीता बताती है जो कुछ भी पैसे और राशन था वो लॉकडाउन के बाद 1 हफ्ते में ही खत्म हो गया। मदद में जो रोटी मिली वो धूप में सुखा ली जिससे आज सांस मिल रही है।
कोरोना से त्रस्त हो रहे मध्यप्रदेश के छतरपुर की ये तस्वीर है। जिसने आपको झकझौर दिया होगा। और ये सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं है। ये उन तमाम दिहाड़ी मजदूरों का दर्द है जो इस कोरोना काल में भूख और गरीबी की परीक्षा ले रहा है। खैर जब कुछ समाज सेवियों को संगीता के दर्द का आभास हुआ तो मदद के लिए कई हाथ उठ गए। संगीता के घर राशन पहुंचाया ताकि ये गरीब परिवार इस लॉकडाउन में अपने कठिन समय को गुजार सके। संकट की घड़ी में आप भी लोगों की मदद करिए और ये सुनिश्चित करिए कि इन बच्चों का भविष्य आज से बेहतर हो। 
 

06:04Ashish Sharma: शादी से 2 माह पहले तिरंगे में लिपटकर पहुंचा बेटा, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम
02:06कफ सिरप से सावधान! भोपाल में क्यों शुरू हुआ कांग्रेस का हल्लाबोल
03:59Indore के Daulatganj में बड़ा हादसा, अचानक गिरी बहुमंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी
03:23PM Modi का 75th Birthday, मध्य प्रदेश में मिला ये स्पेशल गिफ्ट
02:12PM Modi Madhya Pradesh: 'घुटनों पर आया पाकिस्तान' पीएम मोदी ने बताई नए भारत की ताकत
04:30Bhopal के Bairagarh की बेटी Muskan Soni बनीं DSP, पिता चलाते हैं छोटी-सी Mechanic Shop
07:15महिलाओं को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी, BJP ने जमकर सुना डाला
14:37Kumar Vishwas ने Trump के Tariffs मुद्दे पर की खिंचाई, तालियों से गूंजा हॉल
03:30'भागवत, मोदी, योगी... का नाम लेने का था दबाव' साध्वी प्रज्ञा ने बताया मालेगांव ब्लास्ट का बड़ा सच!
03:45Congress Protest: MP विधानसभा में भैंस के सामने बीन बजा कर विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, वीडियो वायरल