एक मां ने अपनी ही नवजाट बेटी की हत्या कर दी। मां को बेटा की चाह थी, लेकिन बेटी पैदा हो गई, जिसके तनाव में आकर मां ने ये कदम उठाया।ये दिलदलहा देने वाला मामला शाजापुर जिले के मो. बड़ोदिया थानाअंतर्गत सामने आया है। जहां बेटे की जांच में एक मां ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
वीडियो डेस्क। एक मां ने अपनी ही नवजाट बेटी की हत्या कर दी। मां को बेटा की चाह थी, लेकिन बेटी पैदा हो गई, जिसके तनाव में आकर मां ने ये कदम उठाया।ये दिलदलहा देने वाला मामला शाजापुर जिले के मो. बड़ोदिया थानाअंतर्गत सामने आया है। जहां बेटे की जांच में एक मां ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।महिला ने नवजात बच्ची को पर दराते से सीने, गर्दन और पेट पर वार कर दिए। घाव इतने गहरे थे कि बच्ची की आंते बाहर आने लगी थी। परिजनों ने जब यह स्थिति देखी तो मंजू साथ लेकर शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से बच्ची इंदौर रैफर कर दिया। सख्ती से पूछताछ पर मां ने गुनाह बच्ची को मारने का गुनाह कुबुल कर लिया है।