लेडी इंस्पेक्टर श्रद्धा शुक्ला ने एक ऐसा दरियादिली का काम किया है जिसकी तारीफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर हर कोई कर रहा है। सोशल मीडिया महिला पुलिसकर्मी का यह वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है।
दमोह (मध्य प्रदेश). अक्सर हमने देखा और सुना है कि पुलिसवाले गलत कामों के चलते चर्चा में रहते हैं। जिसकी वजह से लोग पुलिस को अच्छी नजर से नहीं देखते। लेकिन एक लेडी इंस्पेक्टर ने एक ऐसा दरियादिली का काम किया है जिसकी तारीफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर हर कोई कर रहा है। सोशल मीडिया महिला पुलिसकर्मी का यह वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है।
बुजुर्ग महिला नम आंखों से बोली तू मेरी बेटी है
जिस महिला पुलिसर्मी की लोग तारीफ कर रहे हैं वह दमोह जिले के थाना मगरोन की प्रभारी श्रद्धा शुक्ला है। जिसने एक गरीब असहाय बुजुर्ग महिला को कपड़े और चप्पल पहनाकर दरियादिली दिखाई है। जब इस इंस्पेक्टर ने अपने हाथों से महिला की सेवा की तो वह भावुक हो गई और नम आंखों से बोली तू मेरी बेटी है। जिसके बाद श्रद्धा शुक्ला ने बुजुर्ग को गले लगा लिया।
शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए लेडी इंस्पेक्टर को दी शुभकामनाएं
दमोह जिले की मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला जैसी बेटियों पर मध्यप्रदेश को गर्व है। बेटियां सबके दु:ख को समझती हैं वे हर घर का उजाला हैं। इन्हीं से सृष्टि धन्य हुई है। यही तो इस संसार को खुशियों से समृद्ध करेंगी। बेटी श्रद्धा को स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामनाएं!