लेडी इंस्पेक्टर की दरियादिली का वीडियो वायरल, रोते हुए बुजुर्ग महिला बोलीं- तू मेरी बेटी है

लेडी इंस्पेक्टर श्रद्धा शुक्ला ने एक ऐसा दरियादिली का काम किया है जिसकी तारीफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर हर कोई कर रहा है। सोशल मीडिया महिला पुलिसकर्मी का यह वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है।

दमोह (मध्य प्रदेश). अक्सर हमने देखा और सुना है कि पुलिसवाले गलत कामों के चलते चर्चा में रहते हैं। जिसकी वजह से लोग पुलिस को अच्छी नजर से नहीं देखते। लेकिन एक लेडी इंस्पेक्टर ने एक ऐसा दरियादिली का काम किया है जिसकी तारीफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर हर कोई कर रहा है। सोशल मीडिया महिला पुलिसकर्मी का यह वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है।

बुजुर्ग महिला नम आंखों से बोली तू मेरी बेटी है
जिस महिला पुलिसर्मी की लोग तारीफ कर रहे हैं वह दमोह जिले के थाना मगरोन की प्रभारी श्रद्धा शुक्ला है। जिसने एक गरीब असहाय बुजुर्ग महिला को कपड़े और चप्पल पहनाकर दरियादिली दिखाई है। जब इस इंस्पेक्टर ने अपने हाथों से महिला की सेवा की तो वह भावुक हो गई और नम आंखों से बोली तू मेरी बेटी है। जिसके बाद श्रद्धा शुक्ला ने बुजुर्ग को गले लगा लिया।

शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए लेडी इंस्पेक्टर को दी शुभकामनाएं
दमोह जिले की मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला जैसी बेटियों पर मध्यप्रदेश को गर्व है। बेटियां सबके दु:ख को समझती हैं वे हर घर का उजाला हैं। इन्हीं से सृष्टि धन्य हुई है। यही तो इस संसार को खुशियों से समृद्ध करेंगी। बेटी श्रद्धा को स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामनाएं!

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video