2 दिन पहले हुई पति की मौत, गम में मॉल की तीसरी मंजिल से कूद गई पत्नी लेकिन...


वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के शहर इंदौर Indore में एक महिला ने जान देने की कोशिश की।  विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सी -21 मॉल की तीसरी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या करना चाहा।  युवती को मॉल  सुरक्षा कर्मियों द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है  जहा युवती हालत नाजुक बताई जा रही है। युवती की 15 दिन पहले ही उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी जिसका दो दिन पहले हादसे में  निधन हो गया है। इसी हादसे के बाद युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है।युवती के पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा था कि मेरा भी पति के साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए। उसके पास से मिले बैग में से पिता का नंबर मिला था, जिसके बाद उन्हें संपर्क कर अस्पताल बुलाया गया।मॉल कर्मचारी बताया कि सवा 12 बजे के बीच का घटनाक्रम है। हम सभी अपने-अपने काम पर लगे हुए थे। तभी अचानक चिल्लाने की आवाज आई। हमने देखा तो एक लड़की तीसरी मंजिल पर खड़ी होकर छलांग लगाने की कोशिश में है। हम सबने उसे शोर मचाकर रोकने की कोशिश की। उसे बचाने दो लोग ऊपर से भागे, लेकिन बमुश्किल उसने 40 सेकंड में छलांग लगा दी। शायद वह किसी प्रकार के डिप्रेशन में थी।उसके सिर और पैर में चोट आई है। पुलिस Police के साथ उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है।   


वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के शहर इंदौर Indore में एक महिला ने जान देने की कोशिश की।  विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सी -21 मॉल की तीसरी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या करना चाहा।  युवती को मॉल  सुरक्षा कर्मियों द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है  जहा युवती हालत नाजुक बताई जा रही है। युवती की 15 दिन पहले ही उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी जिसका दो दिन पहले हादसे में  निधन हो गया है। इसी हादसे के बाद युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है।युवती के पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा था कि मेरा भी पति के साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए। उसके पास से मिले बैग में से पिता का नंबर मिला था, जिसके बाद उन्हें संपर्क कर अस्पताल बुलाया गया।मॉल कर्मचारी बताया कि सवा 12 बजे के बीच का घटनाक्रम है। हम सभी अपने-अपने काम पर लगे हुए थे। तभी अचानक चिल्लाने की आवाज आई। हमने देखा तो एक लड़की तीसरी मंजिल पर खड़ी होकर छलांग लगाने की कोशिश में है। हम सबने उसे शोर मचाकर रोकने की कोशिश की। उसे बचाने दो लोग ऊपर से भागे, लेकिन बमुश्किल उसने 40 सेकंड में छलांग लगा दी। शायद वह किसी प्रकार के डिप्रेशन में थी।उसके सिर और पैर में चोट आई है। पुलिस Police के साथ उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है।   

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video