आज ही के दिन 3 साल पहले जम्मू-कश्मीर के उरी में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवानों ने अपनी जान गंवा दी थी। 18 सितंबर 2016 को हुए उरी आतंकी हमले को 20 सालों का सबसे बड़ा हमला बताया गया था।
कोलकाता. आज ही के दिन 3 साल पहले जम्मू-कश्मीर के उरी में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवानों ने अपनी जान गंवा दी थी। 18 सितंबर 2016 को हुए उरी आतंकी हमले को 20 सालों का सबसे बड़ा हमला बताया गया था। इस हमले में पश्चिम बंगाल के जवान विश्वजीत घोरई (22) भी शहीदों में शामिल थे। उरी हमले के तीन साल बाद हमने शहीद विश्वजीत के परिवार से बात की और उनका हालचाल जानने की कोशिश की। देखिए, एशियानेट बंगाल के एडिटर देबज्योति चक्रवर्ती की खास रिपोर्ट...