
25 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, मचा हाहाकार । Karnataka Road Accident
25 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में नेशनल हाईवे 48 पर गोरलाथु गांव के पास एक लॉरी और एक प्राइवेट बस के बीच हादसा हो गया। IGP डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने बताया, "एक सीबर्ड बस गोकर्ण जा रही थी। एक फ्यूल टैंकर ट्रक डिवाइडर पार करके बस से टकरा गया। शुरुआती जांच के मुताबिक आठ लोगों की मौत हो गई है, कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि बाद में कंटेनर ड्राइवर की भी मौत हो गई है। कुल मिलाकर नौ लोगों की मौत हुई है। एक घायल व्यक्ति को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 32 लोग थे।