
'टक-टक आवाज... ग्रीस भी कम' Sirmaur Bus Accident पर घायलों का चौंकाने वाला खुलासा
सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हुए भीषण बस हादसे के बाद अब घायल यात्री चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती घायलों का दावा है कि हादसे का कारण बस की खराब तकनीकी हालत थी। यात्रियों के अनुसार बस के पट्टों और टायरों में ग्रीस की कमी थी, जिससे शिमला से चलने के बाद ही बस में मोड़ों पर लगातार “टक-टक” की आवाजें आने लगी थीं। घायलों का कहना है कि कंडक्टर ने खुद दो से तीन बार ग्रीस कम होने की बात कही थी।