
राम मंदिर में अचानक हड़कंप! कश्मीर से आया युवक क्या करने वाला था?
अयोध्या राम मंदिर परिसर में शनिवार सुबह सुरक्षा हड़कंप मच गया।जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से आए 55 वर्षीय अब्दुल अहद शेख ने मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने तुरंत रोककर हिरासत में लिया।जानिए क्यों मचा राम मंदिर में हड़कंप, युवक के बैग से क्या-क्या मिला और किन वजहों से शुरू हुई जांच।सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या और शोपियां में अब्दुल की गतिविधियों की पड़ताल कर रही हैं।