वायरल-1बीच सड़क पर लड़कियों से छेड़छाड़, वायरल हुआ वीडियो
राजस्थान के भरतपुर में कॉलेज की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बाइक सवार दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और छेड़छाड़ की जगह पर स्थित होटल और घरों के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है गई।
वायरल-1बीच सड़क पर लड़कियों से छेड़छाड़, वायरल हुआ वीडियो
राजस्थान के भरतपुर में कॉलेज की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बाइक सवार दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और छेड़छाड़ की जगह पर स्थित होटल और घरों के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है गई।
वायरल -2 श्लोका मेहता ने सास नीता अंबानी ने किया जोरदार डांस
श्लोका और आकाश के दोस्त हीर की वेडिंग फंक्शन में पहुंचे थे। हीर, मुंबई के जाने-माने सेलिब्रिटी छाया मोमाया के बेटे हैं। उनकी शादी यूक्रेन की फिल्ममेकर दरिया से हुई। उनकी शादी में श्लोका ने अपनी ननद ईशा और सास नीता अंबानी के साथ डांस किया। इस दौरान संगीत सेरेमनी और फंक्शंस में श्लोका, ईशा और नीता अंबानी ने शानदार डांस परफॉर्म किया सोशल मीडिया पर इनके डांस की खूब तारीफ हो रही है।
वायरल-3 दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना, शेर के बाड़े में कूदा युवक
दिल्ली के चिड़ियाघर में 28 साल का एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया। युवक जिस शेर के बाड़े में कूदा उसका नाम सुंदरम है। बताते हैं कि रेहान खान नामक यह युवक मानसिक बीमार है। वो बाड़े के पास खड़े होकर लगातार रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। बाड़ा करीब 8 फिट नीचे है। गनीमत रही कि लेागों के चिल्लाने पर सुरक्षा गार्ड्स फौरन बाड़े में पहुंचे और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लाए।
वायरल-4 नेहा कक्कड़ को जबरन किस कर बैठा कंटेस्टेंट, सब रह गए हैरान
रिऐलिटी शो इंडियन आइडल का 11वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो को इस बार नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज करने वाले हैं।
फिलहाल इंडियन आइडल का ऑडिशन चल रहा है। इस दौरान एक शख्स ऑडिशन देने पहुंचा तो उसकी हरकत कुछ ऐसी थी कि सभी दंग रह गए। यह शख्स जज नेहा कक्कड़ को जबरन किस कर बैठा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल-5चंडीगढ़ पुलिस गाना गाकर कर रही है ट्रैफिक कंट्रोल
देश में जब से मोटर वीकल एक्ट-2019 लागू हुआ है, भारी-भरकम चालान लोगों के महीने का बजट बिगाड़ रहा है। लोगों को जागरुक करने और ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने नया तरीका निकाला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यातायात शाखा में तैनात एएसआई भूपिन्दर सिंह ‘बोलो ता रा रा रा’ की ट्यून पर गाना गा रहे हैं और लोगों को ‘नो पार्किंग’ फॉलो करने की सलाह दे रहे हैं।