5 वायरल खबरें: महिला क्रिकेटर को मैदान में मिला शादी का ऑफर और 5 लाख लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज

आस्ट्रेलिया  में महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन उस समय हैरान रह गई जब मैच समाप्त होने के बाद उनके प्रेमी ने बीच मैदान पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लेग स्पिनर वेलिंग्टन मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मिली जीत की जश्न मना रही थी तभी उनके ब्वायफ्रेंड टेलर मैक्केशनी ने अमांडा को प्रपोज करने के लिए उनके सामने अपने घुटने पर बैठ गए और रिंग देकर उन्हें प्रपोज किया।

वायरल-1 जीत का जश्न मना रही महिला क्रिकेटर के बॉयफ्रेंड ने मैदान में ही किया प्रपोज
आस्ट्रेलिया  में महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन उस समय हैरान रह गई जब मैच समाप्त होने के बाद उनके प्रेमी ने बीच मैदान पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लेग स्पिनर वेलिंग्टन मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मिली जीत की जश्न मना रही थी तभी उनके ब्वायफ्रेंड टेलर मैक्केशनी ने अमांडा को प्रपोज करने के लिए उनके सामने अपने घुटने पर बैठ गए और रिंग देकर उन्हें प्रपोज किया।


वायरल -2 पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के बाद बॉलीवुड सितारों से मुलाकात, फोटोज वायरल
बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक फोटो में तो शाहरुख खान पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं।इस मुलाकात में आमिर खान, शाहरुख खान के साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी नजर आए। इसके अलावा कई एक्ट्रेसेस ने भी मुलाकात की। 


वायरल-3नदी में गेंद लेने जा रही थी ये नन्हीं बच्ची को डॉग ने बचाया, बिग बी ने  शेयर किया वीडियो 
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटी बच्ची अपनी गेंद वापस लेने के लिए नदी में उतरने की कोशिश कर ही रही होती है, तभी अचानक पीछे से उसका पेट डॉग आ जाता है। वो डॉग उस बच्ची को पीछे की ओर खिंच लेता है और खुद बॉल निकालने के लिए नदी में चला जाता है।


वायरल-4  करवाचौथ पर भी काम कर रही थीं IAS टॉपर टीना डाबी खान, वीडियो वायरल
IAS टीना डाबी खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो करवाचौथ के दिन का है जिसमें वो काम करते नजर आ रही हैं।
2015 में 24 साल की उम्र में टीना डाबी खान  ने यूपीएसी परीक्षा में टॉपर बनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद टीना डाबी ने उसी साल आईएएस परीक्षा में दूसरे नंबर पर आए आमिर अतहर खान से शादी की। टीना डाबी खान की शादी के बाद से उन्हें 'कश्मीरी बहू' के नाम से भी जाना जाने लगा।

वायरल-5अपने नेताओं की रिहाई के लिए सड़कों पर आ गए 5 लाख से ज्यादा लोग
बार्सिलोना में कैटलन स्वतंत्रता आंदोलन के कई नेताओं को हाल ही में स्पेनिश सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ बार्सिलोना में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान दंगा-रोधी पुलिस और लोगों के बीच झड़पें हुईं। पुलिस का लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है। 


 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video