आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर एशियानेट न्यूज और एनसीसी ने शुरू की 'वज्र जयंती यात्रा', दूसरे दिन केरल के पंगोदे वॉर मेमोरियल पहुंची
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर एशियानेट न्यूज और एनसीसी ने शुरू की 'वज्र जयंती यात्रा', इस यात्रा में 20 एनसीसी कैडेट शामिल हुए। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस यात्रा में 20 एनसीसी कैडेट शामिल है। वे अपने द्वारा देखे गए दर्शनीय स्थलों का अनुभव दोस्तों और लोगों के साथ साझा करेंगे। इसी क्रम में ये यात्रा केरल के पंगोदे वॉर मेमोरियल पहुंची। जहां पर शहीदों को माल्यर्पण समारोह किया गया। स्टेशन कमांडर और शौर्य चक्र विजेता ब्रिगेडियर ललित शर्मा ने माल्यार्पण किया।