सड़क पर एक साथ बिछ गईं 9 लाशें...हाथ जोड़कर परिवार को बचाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा युवक

वीडियो डेस्क। राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मारे जाने वालों में 7 तो एक ही परिवार के थे। इनमें उनकी एक तीन साल की मासूम बच्ची भी शामिल है।  दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट भीलवाड़ा जिले के बिगोड़ इलाके में सोमवार देर रात 9 बजे हुआ। 

वीडियो डेस्क। राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मारे जाने वालों में 7 तो एक ही परिवार के थे। इनमें उनकी एक तीन साल की मासूम बच्ची भी शामिल है।  दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट भीलवाड़ा जिले के बिगोड़ इलाके में सोमवार देर रात 9 बजे हुआ। जहां तेज रफ्तार बस और क्रूजर जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि जीप का आधा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वहीं इस हादसे में 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। गा़ड़ी में लगभग 17 से 18 लोग सवार थे। 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video