महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा की पहली लिस्ट से अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद पहले बंगाल दौरे तक, देखिए देश की बड़ी खबरें 100 सेकेंड्स में
वीडियो डेस्क. भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 52 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। वहीं 12 विधायकों का टिकट कटा है। राज्य में भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। पार्टी के मुताबिक, ये वो सीटें हैं, जिनको लेकर कोई विवाद नहीं है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को एक बस से करीब 17 किलो संदिग्ध पाउडर बरामद किया। इसके आरडीएक्स या गन पाउडर होने की आशंका जताई की जा रही है। टीम के मुताबिक, उन्हें इस संबंध में खुफिया सूचना मिली थी और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई की। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में बुधवार से खेला जाएगा। पहले मुकाबले के लिए ऋद्धिमान साहा, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया। ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि सीरीज की शुरुआत में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करेंगे। मेरे लिए वे इस समय दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं।