भारत और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिर से भारत ने चीन को एक बार बड़ा झटका दिया है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पबजी मोबाइल समेत 118 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। 118 ऐप में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल हैं। इससे पहले भी भारत में दो बार चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाए जा चुके है पिछले बैन में TikTok जैसा मशहूर ऐप भी शामिल था।
भारत और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिर से भारत ने चीन को एक बार बड़ा झटका दिया है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पबजी मोबाइल समेत 118 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। 118 ऐप में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल हैं। इससे पहले भी भारत में दो बार चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाए जा चुके है पिछले बैन में TikTok जैसा मशहूर ऐप भी शामिल था।