मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अस्पताल के हालात बद से बदतर हो चले हैं।
वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अस्पताल के हालात बद से बदतर हो चले हैं। बता दें कि पिछली भाजपा सरकार के समय करोड़ों की लागत से बहुमंजिला अस्पताल की इमारत तो बनाकर तैयार कर दी है पर कांग्रेस सरकार इसे सुचारू रूप से मैनेज नहीं कर पा रही है। अस्पताल की हालत इतनी खस्ता है कि बिजली की सुविधा भी नहीं है। ऐसा नहीं कि अस्पताल में बिजली मुहैया नहीं कराई गयी या जनरेटर की व्यवस्था नहीं की गई। अस्पताल में सुविधा सब हैं लेकिन इन सुविधाओं को मैनेज करने वाला कोई नहीं है। ऑपरेशन के दौरान अगर लाइट चली जाए तो मोबाइल की टॉर्च में ऑपरेशन किया जाता है।