दिल्ली गैस चैंबर बनी! Smog ने रोकी सांस, AQI पहुँचा ‘बहुत खराब’

Share this Video

दिल्ली इस समय गंभीर वायु प्रदूषण और घने स्मॉग की चपेट में है। सराय काले खां समेत राजधानी के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।CPCB के अनुसार AQI 363 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालात को देखते हुए दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है।वहीं घने कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई है और वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़ियाँ चलानी पड़ रही हैं।

Related Video