भारतीय वायुसेना आज यानी 8 अक्टूबर को अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गाजियाबाद. भारतीय वायुसेना आज यानी 8 अक्टूबर को अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने आधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया। बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम देने वाले 5 जांबाज पायलटों ने भी करतब दिखाए। इन पायलटों ने एवेंजर फॉर्मेशन में 3 मिराज 2000 और 2 सुखोई उड़ाए।