भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी आंतकियों को गिरफ्तार किया है, जो जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने आतंकियों के कूबलनामे का वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में आतंकी कबूल कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ में मदद की। दोनों पांच साल से ट्रेनिंग ले रहे थे और बॉर्डर से घुसपैठ करके हिंदुस्तान में हमला करने वाले थे। वीडियो की खास बात यह है कि इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चाय की याद दिलाई है।
नई दिल्ली. भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी आंतकियों को गिरफ्तार किया है, जो जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने आतंकियों के कूबलनामे का वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में आतंकी कबूल कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ में मदद की। दोनों पांच साल से ट्रेनिंग ले रहे थे और बॉर्डर से घुसपैठ करके हिंदुस्तान में हमला करने वाले थे। वीडियो की खास बात यह है कि इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चाय की याद दिलाई है। वीडियो में आखिरी में भारतीय सेना के जवान आतंकी से पूछते हैं कि चाय कैसी लगी। जवाब में आतंकी कहता है कि अच्छी है। पुलवामा के बाद जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की कैद में थे, तब पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने अभिनंदन से पूछा था कि चाय कैसी लगी।