5 वायरल खबरें: केंद्रीय मंत्री पर फेंकी स्याही, मासूम बच्ची का किडनैप और शादी के बंधन में बंधीं मोहिना

पटना में बाढ़ के बाद डेंगू का शिकार बने लोगों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को एक युवक के गुस्से से गुजरना पड़ गया। चौबे पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू के मरीजों से से निकलकर जैसे ही गेट के पास पहुंचे एक युवक ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी। इससे पहले कि मंत्री के सुरक्षाकर्मी उसे दबोच पाते, वो चीते की रफ्तार से वहां से भाग खड़ा हुआ। युवक का नाम निशांत झा बताया जाता है।

खबर-1
पटना में केंद्रीय मंत्री पर भड़का एक यंग लीडर, गुस्से में मुंह पर फेंकी स्याही
पटना में बाढ़ के बाद डेंगू का शिकार बने लोगों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को एक युवक के गुस्से से गुजरना पड़ गया। चौबे पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू के मरीजों से से निकलकर जैसे ही गेट के पास पहुंचे एक युवक ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी। इससे पहले कि मंत्री के सुरक्षाकर्मी उसे दबोच पाते, वो चीते की रफ्तार से वहां से भाग खड़ा हुआ। युवक का नाम निशांत झा बताया जाता है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर फेंकी स्याही

खबर-2
स्कूल में घुसे आतंकी, NSG कमांडो ने सेकेंडों में किया ढेर
नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के 35 वें स्थापना दिवस पर हरियाणा के मानेसर में कमांडो ने करतब दिखाए। एनएसजी कमांडो के मॉक ड्रिल का वीडियो सामने आया है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। आतंकियों ने पहले एक हॉस्टल में कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो ने मुस्तैदी के साथ कुछ ही सेकंड में इसे खाली करा लिया। इसके बाद कुछ आतंकी स्कूल में घुस गए। एनएसजी कमांडो ने बिना देरी किए मोर्चा संभाला और कुछ ही देर में आतंकियों को ढेर कर दिया। 
एनएसजी कमांडो के मॉक ड्रिल का वीडियो

खबर-3
हैदराबाद में एक मासूम बच्ची के किडनैप का शॉकिंग सीसीटीवी आया सामने 
तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन की ये घटना 13 अक्टूबर की शाम को घटी। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी को तलाश रही है। डी सुरेश(25) नेल्लोर के कलावई मंडल के रमन्नागरिपल्ली गांव में रहते हैं। सुरेश ने बताया कि वो स्वर्णलथा जाने के लिए सिकंदराबाद स्टेशन आया था। ट्रेन को टाइम था, इसलिए वो लिफ्ट के पास सो गया। उसके साथ छोट बेट और बेटी थी। एक घंटे बाद जब उसकी नींद टूटी, तो देखा कि बेटी गायब थी। 
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश 


खबर-4
मोहिना को जयमाल पहनाने में दूल्हे को करनी पड़ी मशक्कत
पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह 14 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गईं। मोहिना की शादी हरिद्वार में सुयश रावत से हुई। सुयश रावत उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरू सतपाल महराज के छोटे बेटे हैं। मोहिना-सुयश की शादी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मोहिना को सुयश रावत को जयमाल पहनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शादी के बंधन में बंधीं मोहिना कुमारी 

खबर-5
'माता सीता' बनी छोटी बच्ची का क्यूट वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में  क्यूट बच्ची ढोल पर किया खूबसूरत डांस कर रही है।  डांस देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं। राम, लक्ष्मण और सीता बने तीन बच्चे खड़े हैं। सीता की तरह सजी छोटी बच्ची झूमने लगी। ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राम, लक्ष्मण और सीता बने तीन बच्चे खड़े हैं। इन तीनों में से राम और लक्ष्मण तो नॉर्मल दिख रहे हैं, मगर मां सीता की तरह सजी छोटी बच्ची अपनी चुलबुली हरकत से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
'माता सीता' क्यूट डांस

वायरल खबरों में इतना ही बने रहिए हमारे साथ 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video