जामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने सोमवार को बयान दिया।
वीडियो डेस्क। जामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने सोमवार को बयान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना इजाजत यूनिवर्सिटी में घुसकर तोड़फोड़ की।लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठियां चलाईं। इसमें 200 छात्र जख्मी हुए हैं। हम उनके खिलाफ एफआईआर कराएंगे।