महाराष्ट्र - हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान, 3 मिनट में देखें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

एशिनेट हिन्दी के इस बुलेटिन में 3 मिनट में देखें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

बड़ी खबर -1
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दोनों ही राज्यों में  21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। 27 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 4 अक्टूबर को नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। वहीं 7 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तय की गई है। आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी उम्मदीवार 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है। बता दें महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि हरियाणा में 90 सीटें हैं।  इस चुनाव में पहली बार प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाई गई है। 

बड़ी खबर -2
महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान के बाद  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया । उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। सीटों के बंटवारे को लेकर अभी बात चल रही है। एक से दो दिन में इसका ऐलान कर दिया जाएगा। फडणवीस ने यह भी साफ कर दिया कि उन्हें शिवसेना को उपमुख्यमंत्री का पद देने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का पद वे किसी और को नहीं देने वाले।


बड़ी खबर -3
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कॉरपोरेट टैक्स की दर में कमी किए जाने के सरकार के कदम को कॉरपोरेट जगत के लिए फायदेमंद करार दिया लेकिन तंज भी कंसा। सिब्बल ने दावा किया कि देश के गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, "होउडी मोदी, कॉरपोरेट दिवाली। भारत को 1.45 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ। शुक्रवार को सरकार ने  सुस्त पड़ीअर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिये  कॉरपोरेट टेक्स में करीब 10 प्रतिशत की कटौती की है। 

बड़ी खबर -4
अपनी एक सप्ताह की यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अमेरिका रवाना हो चुके हैं।  मोदी टेक्सास के ह्यूस्टन में  'हाउड़ी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।  पीएम की इस यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात और UNGA में पीएम का संबोधन सबसे अहम पड़ाव माना जा रहा है। बता दें कि ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में टेक्सास इंडिया फोरम की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 50 हजार से ज्यादा भारतीय और अमेरिकी समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल होंगे और पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करेंगे।
 

बड़ी खबर -5
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच  सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया  1-0 से आगे है और उसकी नजर घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीतने पर है।. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। वहीं तीसरे मैच पर भी बारिश का संकट मंडरा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 22 सितंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश की आशंका है।
 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video