नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के 35 वें स्थापना दिवस पर हरियाणा के मानेसर में कमांडो ने करतब दिखाए। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
मानेसर. आतंकियों ने पहले एक हॉस्टल में कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो ने मुस्तैदी के साथ कुछ ही सेकंड में इसे खाली करा लिया। इसके बाद कुछ आतंकी स्कूल में घुस गए। एनएसजी कमांडो ने बिना देरी किए मोर्चा संभाला और कुछ ही देर में आतंकियों को ढेर कर दिया। आप सोच रहे होंगे कि देश के किस हिस्से में ये आतंकी घटनाएं हुईं। दरअसल, हम आपको किसी आतंकी हमले की नहीं, बल्कि एनएसजी कमांडो के मॉक ड्रिल के बारे में बता रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के 35 वें स्थापना दिवस पर हरियाणा के मानेसर में कमांडो ने करतब दिखाए। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।