मंगलवार को करिए सिर्फ एक उपाय, हमेशा बनीं रहेगी बजरंग बली की कृपा

मंगलवार को करिए सिर्फ एक उपाय, हमेशा बनीं रहेगी बजरंग बली की कृपा

Published : Dec 30, 2019, 07:02 PM IST

धर्म ग्रंथों के अनुसार, मंगलवार को हनुमानजी का दिन माना गया है। इसी दिन इनका जन्म भी माना जाता है। वैसे तो हनुमानजी की पूजा कभी भी की जा सकती है, लेकिन मंगलवार को इनकी पूजा करने से हर सुख मिल सकते हैं और हर संकट दूर हो सकता है। 

धर्म ग्रंथों के अनुसार, मंगलवार को हनुमानजी का दिन माना गया है। इसी दिन इनका जन्म भी माना जाता है। वैसे तो हनुमानजी की पूजा कभी भी की जा सकती है, लेकिन मंगलवार को इनकी पूजा करने से हर सुख मिल सकते हैं और हर संकट दूर हो सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, मंगलवार को कुछ खास उपाय करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और साधक (उपाय करने वाला) को धन-संपत्ति आदि सभी कुछ प्रदान करते हैं। मंगलवार को हनुमानजी के ये उपाय करना चाहिए...
1. अगर आप तनाव में हैं तो 7 दिन तक रोज हनुमानजी की पूजा करें और हनुमान अष्टक-हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
2. अगर हनुमानजी की कृपा पाना चाहते हैं तो अपनी ऊंचाई से बराबर काला धागा लेकर उसे नारियल पर लपेटकर बजरंगबली के चरणों में अर्पित कर दें।
3. दक्षिण की ओर मुंह करके 7 दिन तक रोज पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय से धन हानि के योग नहीं बनेंगे।
4. ग्रहों के दोष की वजह से किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो चने और गुड़ लेकर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में प्रसाद बांटे और हनुमान चालीसा का जाप करें।
5. 21 दिन तक रोज बजरंग बाण का पाठ करने से सारी परेशानियों का समाधान हो सकता है।
6. हर मंगलवार हनुमान के मंदिर में चमेली के तेल का दीपक लगाएं। इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।
 

05:275 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल! इंडिगो फ्लाइस्ट्स के यात्री क्यों परेशान?
03:45गडकरी का बड़ा धमाका! अगले 1 साल में देशभर से टोल बूथ गायब? सच जानिए…
03:25PM Modi के बयान पर क्यों भड़क गया विपक्ष? Sonia और Priyanka Gandhi ने जमकर सुना डाला
04:15सनी देओल और बॉबी ने नहीं तो किसने किया Dharmendra Ji की अस्थियों का विसर्जन?
03:19‘जिहाद करना पड़ेगा…’ संसद में गूंजी विवादित आवाज — देखें पूरा वीडियो
02:43पेट्रोल को लेकर नितिन गडकरी ने दिया बहुत बड़ा अपडेट!
04:18दुनियाभर के विद्वान हैरान! जो सदियों में एक बार हुआ, काशी के युवक ने उसे कर दिखाया
02:48जय श्रीराम, अस्सलामु अलैकुम... LokSabha में नारों पर भड़के Om Birla | Parliament Winter Session
03:23CM Omar ने Vaishno Devi Medical College में मुस्लिम आरक्षण पर दिया बड़ा बयान
03:20Putin भारत दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | Modi-Putin Summit 2025