कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए रविवार को चुनावी विगुल फूंका। उन्होंने यहां के लातूर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मुंबई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए रविवार को चुनावी विगुल फूंका। उन्होंने यहां के लातूर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जब युवा रोजगार मांगता है तो सरकार कहती है चांद देखो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसरो की स्थापना की थी, लेकिन पीएम मोदी इसका फायदा उठा रहे हैं।