उत्तराखंड सरकार के मंत्री और विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए सार्वजनिक मंच से मोदी आरती लॉन्च की। उत्तराखंड के राज्यमंत्री धन सिंह रावत और गणेश जोशी ने इसे लॉन्च किया है। हालांकि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
वीडियो डेस्क। उत्तराखंड सरकार के मंत्री और विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए सार्वजनिक मंच से मोदी आरती लॉन्च की। उत्तराखंड के राज्यमंत्री धन सिंह रावत और गणेश जोशी ने इसे लॉन्च किया है। हालांकि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। कहा है कि उत्तराखंड के राज्यमंत्री धन सिंह रावत और गणेश जोशी की इस हरकत से पूरे हिंदू सनातन धर्म का अपमान हुआ है। मोदी जी इंसान हैं और उन्हें देवी-देवताओं और भगवान की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। मोदी का गुणगान करते हुए आरती में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उसमें उन्हें देवताओं के समान बताया गया है।