
गुजरात के डॉक्टर गणेश बरैया के डॉक्टर बनने के पीछे बहुत संघर्ष छिपा है। उन्होंने 2018 में नीट यूजी की परीक्षा दी और एमबीबीएस के लिए अप्लाई किया। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने छोटी हाइट होने की वजह से एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया। हिम्मत नहीं हारी और अगली बार सुप्रीम कोर्ट में केस किया और फैसला उनके हक में आया। 1 अगस्त 2019 को उन्होंने एमबीबीएस में एडमिशन लिया और फरवरी 2024 को पढ़ाई पूरी की। फिलहाल वह सर तख्तसिंहजी जनरल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर की पद पर नियुक्त हैं। गणेश बरैया की हाइट 3 फुट है लेकिन उन्होंने वो कर दिखाया जिसे कई लोग नामुमकिन समझते थे।