गुरुवार 27 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें पांच फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में 67 खिलाड़ियों को शामिल किया और कुल 40.8 करोड़ रुपए खर्च किए। हालांकि विमेंस प्रीमियर लीग में इस बार कुल 276 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 209 खिलाड़ी अनसोल्ड रहीं। इनमें कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी लेकिन इन महिला खिलाड़ियों को कोई खरीददार तक नहीं मिला।