
हाल में ही अफगान मीडिया विशेष तौर पर अफगान टाइम्स ने एक हैरान करने वाला दावा किया है। दावा किया गया है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित जेल में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रहस्यमय तरीके से हत्या की जा चुकी है और उनकी लाश को भी वहां से हटा दिया गया है। मीडिया की ओऱ से किए गए इस दावे को दम ऐसे भी मिल रहा है कि पिछले एक महीने से किसी से भी इमरान खान नहीं मिले हैं, उनकी बहन भी उनसे नहीं मिल पा रही हैं। यहां तक उनके बारे में पाकिस्तान मीडिया में कोई खबरें भी नहीं आ रही है। साथ ही इमरान खान क्यों जेल में बंद है, उन पर किस तरह के केस चल रहे हैं, अमेरिका और पाक आर्मी,ISI से उनके संबंध कैसे थे? इन तमाम विषयों पर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने अफगान मीडिया की ओर से किए जा रहे दावों का सच क्या हो सकता है यह भी बताया।