दिल्ली, 1 जून 2025: कोलकाता पुलिस द्वारा लॉ की छात्रा की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "कानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को भी परेशान करना सही नहीं है। जब किसी ने अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर माफी मांग ली है और पोस्ट डिलीट कर दिया है। तो किसी को जेल में डाल देना उसको जेल में रखना, उसको सताना, उसका पूरा करियर कैरेक्टर खराब कर देना ये बहुत ही गलत है। किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं बंगाल सरकार से मांग करती हूं कि इसको नॉर्थ कोरिया मत बनाइए। यहां पर सभी के संवैधानिक अधिकार हैं। आज कल के बच्चें आम बोलचाल में ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं।