प्रयागराज में संगम तट पर माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होने वाला है। महाकुंभ 2025 के बाद यह पहला बड़ा मेला होगा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। तो वहीं इस बीच माघ मेले का पहला स्नान पर्व शनिवार से शुरू होना है, लेकिन संतों का कहना है कि उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। जिस वजह से प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा से नाराज संतों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।