प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। बेंगलुरु और राज्य के लिए वे 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु दौरे पर हैं। जहां पहले उन्होंने बेंगलुरु में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा। वहीं इसके बाद मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया।