
भीषण ठंड के बीच आ गया 'केसर आम', क्यों होने लगी 'पेटी पूजा'? #Shorts
केसर आमों का सीजन शुरू हो गया है और जल्द ही ये आम बाजार में उपलब्ध होंगे, जो आम प्रेमियों के लिए खुशी की बात है। इसी बीच इस मौसम के केसर आमों की पहली खेप एपीएमसी पहुंची। जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। वहीं बिक्री शुरू होने से पहले 'पेटी पूजा' के साथ आमों का स्वागत किया गया। दरअसल पेटी पूजा यह एक रस्म है जो नए माल के आने पर बाजार में अच्छी बिक्री और समृद्धि की कामना के लिए की जाती है।