एक रिपोर्टर द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी अपने चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को शपथ लेकर कहेंगे, राहुल गांधी ने कहा, “मैं राजनेता हूं। जो मैं लोगों से कहता हूं, वही मेरी कसम है।” उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव आयोग का ही डेटा है, जिसे वे सार्वजनिक रूप से दिखा रहे हैं। राहुल गांधी ने रिपोर्टर से पलटकर पूछा, “आप ये क्यों नहीं कहते कि वो गलत हैं?” बयान ने राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है।