रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। राजनाथ यहां BEML की नई कोच फैक्ट्री के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने ट्रंप का नाम लिए बिना तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद को दुनिया का बॉस समझते हैं। उनसे भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही। ज्ञात हो कि ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद यह बयान सामने आया है।