
पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।65 फीट ऊँची और 42 टन वजन वाली ये मूर्तियां देशभक्ति और राष्ट्र सेवा का प्रतीक हैं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने महंगाई, विकास दर और अटल जी की पाकिस्तान यात्रा की कहानी भी साझा की।कार्यक्रम में 25 जिलों से 2 लाख लोग पहुंचे और सुरक्षा के लिए 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे।