ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और तमाम अन्य नेताओं के बयानों का जिक्र किया। संबित ने यह भी बताया कि इन बयानों का जिक्र पाकिस्तान के द्वारा भी किया गया। आपको बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान माहौल गर्म नजर आया। विपक्ष के द्वारा सरकार पर तमाम आरोप लगाए गए और सरकार ने भी हर सवाल का डटकर जवाब दिया।