
भारतीय और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच पांचवा और आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला आज, 30 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 4-0 से आगे चल रही है और वो आखिरी मुकाबले में भी श्रीलंका को हराकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय स्टार प्लेयर और उपकप्तान स्मृति मंधाना पर होगी, जो इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है।