उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि गंगोत्री धाम और मुखवा के पास धराली गांव में बादल फटने की यह घटना हुई। मंगलवार को सामने आई इस घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। शुरूआती जानकारी में यह भी निकलकर सामने आया है कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ काफी ज्यादा संपत्ति का नुकसान हुआ है और कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। यह घटना लोगों के लिए काफी मुसीबत लेकर सामने आई है। घटना के बाद नाले के पानी के साथ मलबा भी बहकर नीचे आया और इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है।