
इमरान खान को तोशाखाना केस में 17 साल की सजा हुई है। हाल में ही पाकिस्तान के फिर कोर्ट ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना केस में यह सजा सुनाई। फिलहाल इमरान खान पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित आद्ययाला जेल में 2023 से बंद है उनके खिलाफ कुल मिलाकर 188 मुकदमे दर्ज हैं। इन केस में से अल कदिर ट्रस्ट केस में पहले ही उन्हें 14 साल की दी जा चुकी है। अब इस बात को लेकर पाकिस्तान में जनता में गुस्सा है क्योंकि इमरान खान इस समय बहुत लोकप्रिय है। ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी और सरकार के ऑफर की देश छोड़कर जाने पर उनकी सजा माफ कर दी जाएगी को स्वीकार करने से मना कर दिया है और संघर्ष के रास्ते को चुना है। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी साझा की।