हर‍िद्वार में  कुंभ मेला 2021: किन्नर संतो का नगर में आगमन, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ हुआ स्वागत

हर‍िद्वार में कुंभ मेला 2021: किन्नर संतो का नगर में आगमन, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ हुआ स्वागत

Published : Mar 04, 2021, 04:43 PM IST


वीडियो डेस्क।हर‍िद्वार में आयोज‍ित कुंभ 2021 में अखाड़ों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और आह्वान अखाड़ा के रमता पंच कुंभनगरी पहुंच गए। नगरवास‍ियों ने नगर प्रवेश के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर सभी का स्‍वागत क‍िया।कुंभ में शाम‍िल हो रहे इन अखाड़ों की अगवानी मेलाधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी कुंभ और एसएसपी ने चंडी घाट चौक पर की। कांगड़ी स्थित प्रेमगिरि आश्रम में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा के रमता पंचों और नागा साधुओं ने इष्टदेव दत्तात्रेय भगवान की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।  इस महीने 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन हरिद्वार कुंभ में पहला शाही स्नान का आयोजन होगा। इस दिन से हरिद्वार कुंभ का शाही स्नान शुरू होगा। इसके बाद अप्रैल में  सोमवती अमावस्या, वैशाखी और चैत्र पूर्णिमा को शाही स्नान होंगे। इस बार कुंभ मेला 48 दिनों का होगा। कोरोना महामारी से पहले यह माहपर्व 120 दिन तक चलता था। 


वीडियो डेस्क।   हर‍िद्वार में आयोज‍ित कुंभ 2021 में अखाड़ों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और आह्वान अखाड़ा के रमता पंच कुंभनगरी पहुंच गए। नगरवास‍ियों ने नगर प्रवेश के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर सभी का स्‍वागत क‍िया।कुंभ में शाम‍िल हो रहे इन अखाड़ों की अगवानी मेलाधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी कुंभ और एसएसपी ने चंडी घाट चौक पर की। कांगड़ी स्थित प्रेमगिरि आश्रम में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा के रमता पंचों और नागा साधुओं ने इष्टदेव दत्तात्रेय भगवान की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।  इस महीने 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन हरिद्वार कुंभ में पहला शाही स्नान का आयोजन होगा। इस दिन से हरिद्वार कुंभ का शाही स्नान शुरू होगा। इसके बाद अप्रैल में  सोमवती अमावस्या, वैशाखी और चैत्र पूर्णिमा को शाही स्नान होंगे। इस बार कुंभ मेला 48 दिनों का होगा। कोरोना महामारी से पहले यह माहपर्व 120 दिन तक चलता था। 

01:44Bhai Dooj 2025 : भाई दूज पर कब करें टीका, क्या है सबसे उत्तम मुहूर्त?
03:36Ahmedabad से लेकर Rajkot तक...Gujarat में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम
04:27Navratri 2025 : बेहद खास है शारदीय नवरात्रि, नारियल पर जरूर करें ये खास उपाय
03:32Solar Eclipse: साल का आखिरी Surya Grahan 2025 आज, भारत में कितना होगा प्रभाव?
03:39Chandra Grahan 2025 : आज साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय, सूतक काल| Lunar Eclipse Sutak
03:50Pitru Paksha 2025: 7 या 8 सितंबर कब से हैं श्राद्ध पक्ष? नोट करें 5 सबसे महत्वपूर्ण तिथियां
01:38Ganesh Chaturthi 2025 Muhrat: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी? स्थापना के 5 शुभ मुहूर्त
02:03Krishna Janmashtami Stotra 2025: 4 चमत्कारी स्त्रोत, जन्माष्टमी पर जरूर करें इनका पाठ
01:35जन्माष्टमी पर क्या है पूजन का मुहूर्त? । Janmashtami 2025 Muhrat
01:49Janmashtami 2025: क्या है वो खास चीज जिसके बाद कान्हा को 56 भोग भी नहीं है स्वीकार । Pt Nalin Sharma