वीडियो डेस्क। 9 बच्चियों ने मिलकर मां की सबसे कठिन स्तुति महिषासुर मर्दिनी स्रोत का बेहद ही सरल शब्दों में उच्चारण किया। नवरात्र के इन पावन दिनों में ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो डेस्क। 9 बच्चियों ने मिलकर मां की सबसे कठिन स्तुति महिषासुर मर्दिनी स्रोत का बेहद ही सरल शब्दों में उच्चारण किया। नवरात्र के इन पावन दिनों में ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां इस 9 बच्चियां एक साथ एक सुर लय ताल के साथ मिलकर गा रहीं हैं। महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत संस्कृत में सबसे कठिन है। इसे सरल बनाने में कुलदीप एम पाई के संगीत और कंपोजिशन ने निभाई भूमिका है। उन्होंने इन बच्चियों को ये स्त्रोत सिखाया है। आप भी सुनिये ये वीडिया। उत्साह और रोमांच से भर जाएगा मन।